Delhi Police Constable Exam: एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 का आयोजन 14 नवंबर से 03 दिसंबर तक 4 शिफ्टों में किया जा रहा है। आज से शुरू हुई इस परीक्षा की पहली शिफ्ट समाप्त हो गई है। आइए जानते हैं कैसी रही ये परीक्षा।
सबसे पहले बता दें, इस परीक्षा के माध्यम से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 7,547 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार, परीक्षा की कठिनाई स्तर आसान से मध्यम था, और अच्छे प्रयासों की संख्या 67 से 77 के बीच हो सकती है।
14 नवंबर 2023, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की शिफ्ट 1 में स्टेटिक जीके (Static GK) से 13 प्रश्न, पॉलिटी से 4 से 5 प्रश्न थे। वहीं जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स सेक्शन से नीचे दिए गए प्रश्न पूछे गए थे।
– हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन हैं?
– अनुच्छेद 108 (संयुक्त सत्र) के बारे में
– राष्ट्रीय उद्यान के बारे में
– नागालैंड के त्यौहार के बारे में
– अल्लाहुद्दीन खिलजी शासन काल
– नानामि गंगे योजना के बारे में
– पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी?
– अनुच्छेद 361 के बारे में
– लोक मान्य तिलक 2023 पुरस्कार किसे दिया गया?
– जिंदा पीर के नाम से किसे जाना जाता है?
– मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
– अनुच्छेद 143 सम्बंधित प्रश्न
– फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना कब हुई थी?
बता दें, यह रीजनिंग सबसे आसान और कम समय लेने वाला सेक्शन माना जाता है। इस सेक्शन से कुल 25 प्रश्न पूछे गए थे। जिसका कठिनाई स्तर आसान था। नीचे कुछ ऐसे प्रश्न दिए गए हैं जो 14 नवंबर को आयोजित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे गए थे।
प्रश्न 1: 7, 10, 8, 11, 9, 12, ?
प्रश्न 2: ELFA, GLHA, ILJA, ______, MLNA