ऐप पर पढ़ें
मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल है। उम्मीदवार 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार कैट एग्जाम कराने की जिम्मेदारी आईआईएम लखनऊ को दी गई है। आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाकर रजिस्टेशन किया जा सकता है।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई थी। अब यह बढ़ी हुई तारीख के बाद कल उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका है। जो कॉमन एडमिशन टेस्ट देना चाहते हैं, वो जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को समाप्त कर लें, क्योंकि इसके बाद आवेदन की तारीख आगे बढ़ाई नहीं जाएगी। आपको बता दें कि अगर आप आवेदन कर रहे हैं, तो अपने पास कई डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार करके रख लें। रजिस्ट्रेशन आईडी बना रहे हैं, तो भविष्य के लिए इसे याद रखें। इसके अलावा अपनी तैयारी के लिए मॉक टेस्ट आदि के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट लेते रहें।
CAT 2023 के शेड्यूल के हिसाब से 26 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले आपको एप्लीकेशन में सुधार अगर किसी को जरूरत है, तो उसके लिए भी विंडो खोली जाएगी। इस एग्जाम के एडमिट कार्ड अक्टूबर में जारी कर दिए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स के 50 फीसदी मार्क्स बैचलर डिग्री में थे, वे एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप ऑनलाइन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को भी पढ़ सकते हैं।