NIOS Recruitment : nios vacancy MTS Assistant 5th 12th pass graduate and PG candidates can apply-Inspire To Hire


राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने एमटीएस, असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर समेत 62 पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रुप ए, बी, सी पदों पर निकली इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2023 से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी nios.cbt-exam.in या www.nios.ac.in पर जाकर 21 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

पद

डिप्टी डायरेक्ट (कैपिसिटी बिल्डिंग सेल) – 1

वेतन – लेवल – 12,  78800-209200 रुपये

डिप्टी डायरेक्ट (एकेडमिक) – 1

वेतन – लेवल – 12, 78800-209200 रुपये

असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेटर) – 2

वेतन – लेवल -11 (67700-208700)

ऐकेडमिक ऑफिसर – 4

वेतन – लेवल-10 (56100-177500 रुपये)

योग्यता – कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री।  एमफिल व पीएचडी वालों को प्रेफरेंस मिलेगा।

अधिकतम आयु सीमा – 37 वर्ष

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

सेक्शन ऑफिसर  – 2

योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री। कम से कम 5 वर्ष का अनुभव।

अधिकतम आयु सीमा – 37 वर्ष

वेतन – लेवल-7 (44900-142400) रुपये

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर – 1

अधिकतम आयु सीमा – 37 वर्ष

योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री। पीआर एंड एडवर्टाइजिंग में डिप्लोमा या मास कॉम या जर्नलिज्म में डिप्लोमा।

वेतन – लेवल-7 (44900-142400) रुपये

ईडीपी सुपरवाइजर – 21

वेतन – लेवल-6 (35400-112400 रुपये)

ग्राफिक आर्टिस्ट – 1

वेतन – लेवल-6 (35400-112400 रुपये)

जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल – 1

अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष

तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा

वेतन – लेवल-6 (35400-112400 रुपये)

असिस्टेंट – 4

अधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष

योग्यता – 12वीं पास।

वेतन – लेवल-4 (25500-81100 रुपये)

स्टेनोग्राफर – 3

अधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष

योग्यता – 12वीं पास।

वेतन – लेवल-4 (25500-81100 रुपये)

जूनियर असिस्टेंट – 10

अधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष

योग्यता – 12वीं पास।

वेतन – लेवल-2 (19900-63200 रुपये)

मल्टी टास्किंग स्टाफ – 11

अधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष

योग्यता – 5वीं पास।

वेतन – लेवल -1 (18000-56900 रुपये)

आवेदन फीस

1. ग्रुप ‘ए’ (यूआर/ओबीसी) ₹1500/-

2. ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ (यूआर/ओबीसी) ₹1200/-

3. ग्रुप ‘ए’ (एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस) ₹750/-

4. ग्रुप ‘बी’ (एससी/एसटी) ₹750/-

5. ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ (ईडब्ल्यूएस) ₹600/-

6. ग्रुप ‘सी’ (एससी/एसटी) ₹500/

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें 


Leave a Comment