BPSC TRE 2: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार राज्य में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए प्रोसेस प्रारम्भ हो गई है. जिसके लेकर आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिसूचना के अनुसार 1 से लेकर 5वीं क्लास तक के 9 हजार से अधिक शिक्षक के पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान से जुड़ा नोटिफिकेशन आप आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2023 है.
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को राज्य या केंद्र सरकार की ओर से आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल होना जरूरी है. प्राइमरी शिक्षकों के पद के लिए उम्मीदवार का सीटीईटी पेपर 1 या BTET पेपर में पास होना जरूरी है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास डीएलएड की डिग्री होना आवश्यक है.
बताते चलें कि प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 150 नंबर की होगी. ये एग्जाम कुल ढाई घंटे का होगा. परीक्षा प्रश्न पत्र तीन हिस्सों में बंटा होगा. इसके तहत पहले सेक्शन में लैंग्वेज और दूसरे में जीके व तीसरा विषय का होगा. लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी. गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
कैसे आवेदन करें
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 3: नए पेज पर उम्मीदवार BPSC एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: अब स्कूल शिक्षक आवेदन के सामने आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 5: इसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण करें और आवेदन भरें
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें
- स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन सबमिट कर दें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- BECIL Recruitment 2023: जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, 25 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI