Nursery Admission 2024-25 : निजी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म गुरुवार से मिलने शुरू हो जाएंगे। इस वर्ष अधिकांश स्कूलों ने प्रवेश के लिए तय मापदंडों में सबसे ज्यादा अंक दूरी को दिए हैं। यानी घर से जितनी कम स्कूल की दूरी होगी, उतने ज्यादा अंक मिलेंगे। इस संबंध में सोमवार शाम साढ़े छह बजे तक 1731 स्कूलों में से कुल 366 स्कूलों ने दाखिला मानदंड शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे।
स्कूलों ने आस-पड़ोस (नेबरहुड), भाई-बहन (सिबलिंग), पूर्व छात्र का बच्चा (एलुमनाई), पहला बच्चा (फर्स्ट चाइल्ड) लड़का/लड़की, जुड़वा लड़कियां, एकल अभिभावक, स्टाफ वार्ड, विशेष आवश्यकता वाला बच्चा, सेवारत नौसेना कर्मियों के बच्चे सहित कई दूसरे मानदंडों को शामिल किया है। इसमें स्कूल सबसे अधिक अंक (प्वाइंट) नेबरहुड को दे रहे हैं। गूगल मैप से घर की दूरी तय की जाएगी। इसके अलावा अल्पसंख्यक स्कूलों में अल्पसंख्यक श्रेणी को सबसे ज्यादा अंक दिए जा रहे हैं।
विद्यालय के नजदीक होने पर 85 अंक दिए जाएंगे
रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि स्कूल से 0-8 किलोमीटर की दूरी पर 85 अंक, स्टाफ/सिबलिंग/पूर्व छात्र के लिए 15 अंक निर्धारित किए हैं। दाखिला मानदंड स्कूल वेसबाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि दाखिला मानदंड में नेबरहुड, सिबलिंग, फर्स्ट चाइल्ड और एलुमनाई को शामिल किया गया।
एलुमनाई के बच्चे को 10 अंक मिलेंगे
पहला बच्चा लड़का और लड़की होने पर दस अंक मिलेंगे। वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने बताया कि सिबलिंग को 30 अंक, एलुमनाई का बच्चा होने पर दस अंक और स्कूल घर के नजदीक होने पर 0-6 किलोमीटर के बीच 60 अंक और उससे अधिक होने पर आठ किलोमीटर तक की दूरी के 40 अंक मिलेंगे।
सगे भाई-बहन को 20 अंक का फायदा
शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ ने बताया कि घर से 0-2 किलोमीटर के बीच स्कूल होने पर 40 अंक, सगे भाई-बहन के 20 अंक, पहला बच्चा/लड़की पर 10 अंक, एलुमनाई का बच्चा होने पर 15 अंक और शिक्षक वार्ड का बच्चा होने पर 15 अंक दिए जाएंगे। मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि स्कूल 0-1 किलोमीटर की दूरी के लिए 70 अंक तय किए हैं। इसके अलावा पहली लड़की होने और सिबलिंग के दस-दस अंक और एलुमनाई के लिए दस अंक का मानदंड निर्धारित किए हैं।
इस वेबसाइट पर मानदंड देखें
दाखिला मानदंड और अंक को लेकर अभिभावक https://www.edudel.nic.in/mis/smc/other/frmAdmissionCriteriaPrivateUnAidedRecog2425DistrictWiseReport.aspx लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्कूलों को 20 नवंबर तक दाखिला मानदंड और अंक अपलोड करने थे। मगर, खबर लिखे जाने तक 1300 से ज्यादा स्कूलों ने दाखिला मानदंड अपलोड नहीं किए थे। इसमें सबसे ज्यादा पश्चिमी बी जिला के स्कूल शामिल थे।
दाखिला कार्यक्रम:
– 23 नवंबर से स्कूलों में दाखिला आवेदन फॉर्म उपलब्ध होंगे
– स्कूल में 15 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे
– दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की सूची 29 दिसंबर तक जारी करनी होगी
– दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों के नंबर पांच जनवरी तक
अपलोड होंगे
– 12 जनवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची होगी जारी (साथ में प्रतीक्षा सूची भी)
– 13-22 जनवरी तक सूची संबंधी समस्या का समाधान होगा
– 29 जनवरी को चयनित छात्रों की दूसरी सूची जारी होगी
(साथ में प्रतीक्षा सूची भी)
– 31 जनवरी से छह फरवरी तक अभिभावकों की दूसरी सूची संबंधी समस्या का समाधान
– आवश्यकता पड़ने पर 21 फरवरी को एक और सूची जारी हो सकती है
– आठ मार्च से दाखिला प्रक्रिया समाप्त होगी