PhD: Allahabad University 8522 applications for PhD entrance exam cret 1170 seats in 51 subjects-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2023) के तहत पीएचडी में प्रवेश होगा। पिछली बार की तुलना में इस बार आवेदन संख्या में वृद्धि हुई है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक सोमवार सुबह तक 8522 अभ्यर्थियों ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है। इसमें से 6685 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर अंतिम रूप से फार्म सबमिट कर दिया है। अंतिम तिथि बढ़ने से आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। क्रेट 2023 के लिए 51 विषयों की 1170 सीटों के सापेक्ष आवेदन मांगे गए हैं। 733 विश्वविद्यालय में और कॉलेजों में 437 सीटें तय की गई हैं।

इविवि में दो दिनी संगोष्ठी का आयोजन कल से

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में मेघनाथ शाहा स्मृति अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी फ्रर्न्टिज्यर ऑफ फिजिक्स का शुभारंभ 22 नवंबर को होगा। मुख्य अतिथि वशिंगटन विश्वविद्यालय के प्रो. लॉरीडी मैक्कलेरन होंगे। सारस्वत अतिथि प्रो. अजय घटक, प्रो. राजीव गवई एवं प्रो. एके त्यागी होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव करेंगी। कार्यक्रम में इंटर कॉलेजों के छात्र-छा़त्राओं को भी आमंत्रित किया गया है।

राज्य विश्वविद्यालय की बैक परीक्षा 25 और 26 को

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत वार्षिक प्रणाली के छात्रों की बैक पेपर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 25 और 26 नवंबर के मध्य सुबह नौ से 11 और दोपहर 12 से दो बजे के बीच प्रस्तावित है। राज्य विश्वविद्यालय ने आवश्यक दिशा-निर्देश सोमवार को जारी कर दिया है।

कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सत्र 2021-22 में स्नातक स्तर पर एनईपी के वार्षिक प्रणाली के तहत बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रमों के छात्रों के बैक पेपर परीक्षाएं सभी जिलों के अनुदानित महाविद्यालय परीक्षा केंद्रों पर होगी। छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र महाविद्यालय के कॉलेज लॉगिन और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। प्रयागराज के सभी परीक्षार्थी कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में परीक्षा देंगे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

पीआरएसयू में प्रयोगात्मक परीक्षा 16 नवंबर से शुरू है। राज्य विश्वविद्यालय ने परीक्षकों की सूची नहीं देने वाले कॉलेजों को नोटिस जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षकों की सूची नहीं देने पर कारण पूछा है। साथ ही कई ऐसे महाविद्यालय हैं जिन्होंने परीक्षा करा ली लेकिन परीक्षकों का नाम नहीं भेजा। ऐसे महाविद्यालयों के प्रायोगिक परीक्षा के अंकों को विवि ने स्वीकार नहीं किया है।


Leave a Comment