SSC Gd Constable Vacancy 2023-2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कल 24 नवंबर 2023 से शुरू होंगे। आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जीडी कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी कल ही जारी होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 70 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकल सकती है। इस भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के रिक्त पड़े हजारों पदों को भरा जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर तय की गई है।
यहां पढ़ें भर्ती की 10 खास बातें
1. योग्यता – कांस्टेबल भर्ती में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे।
2. आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट रहेगी।
3. चयन कैसे होगा
सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।
4. जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगा।
5. लिखित परीक्षा का पैटर्न
अगर पिछली बार की तरह जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न रहता है तो पेपर एक घंटे का होगा। पेपर में 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे।
6. नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए आधा अंक कटा करेगा।
7. शारीरिक योग्यता संबंधी नियम ( पीएसटी)
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार – 157 सेमी.
सीना- पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी)
8. शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET – Physical Test)
पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
9. फाइनल मेरिट
जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे, उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे।
10. 13 भाषाओं में होगी परीक्षा
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( सीएपीएफ ) में कांस्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा अब हिंदी व इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होगी। गृह मंत्रालय के इस फैसले से जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले लाखों उम्मीदवार अपनी मातृ भाषा में परीक्षा दे सकेंगे। इससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी।