ऐप पर पढ़ें
UP Board 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2023-24 में पिछले साल के सापेक्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों की संख्या 2902 घट गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी कम होगी।
10 नवंबर के बाद परीक्षा केन्द्रों की अनंतिम सूची जारी होने की संभावना है। ऐसे में कई कॉलेज की नजर केन्द्र निर्धारण प्रक्रिया पर है। सभी को भय है कि कहीं उनका कॉलेज सूची से न हट जाए।
पिछले साल बच्चे बढ़े थे तो बने थे 123 परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में जिले में 78938 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें हाईस्कूल में 44988 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इंटरमीडिएट में 33950 बच्चे थे। इसी तरह बोर्ड परीक्षा-2021-22 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 66512 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 36677 और इंटरमीडिएट में 29865 बच्चे पंजीकृत थे। बोर्ड परीक्षा 2021-22 में 112 परीक्षा केंद्र थे। इसके सापेक्ष बोर्ड परीक्षा-2022-23 में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
इंटरमीडिएट में घटे 1414 बच्चे
यूपी बोर्ड परीक्षा-2023-24 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 76036 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल में 44500 और इंटरमीडिएट में 32536 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है। पिछले साल के सापेक्ष इस बार बोर्ड परीक्षा में 2902 परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है। इसमें इंटरमीडिएट में सबसे अधिक 1414 परीक्षार्थी कम हुए तो हाईस्कूल में 488 परीक्षार्थी घटे हैं।
10 नवंबर के बाद जारी होगी केंद्रों की अनंतिम सूची
यूपी बोर्ड परीक्षा-2023-24 भी फरवरी मार्च में कराए जाने की तैयारी है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। 10 अक्टूबर तक सभी कालेजों के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वेब साइट पर अपलोड की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि 10 नवंबर के बाद परीक्षा केंद्रों की पहली सूची जारी हो सकती है। पिछले साल के सापेक्ष इस बार परीक्षार्थियों की संख्या करीब 29 सौ घटी है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों की संख्या घट सकती है।
इस संभावना के चलते निजी कालेजों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अपने कालेज को केंद्र की सूची से शामिल कराने के प्रयास में लगे हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि अभी परीक्षा केंद्रों का निर्धारण नहीं हुआ है। केंद्रों का निर्धारण बोर्ड द्वारा किया जाएगा। जल्द ही परीक्षा केंद्र की सूची जारी होने की उम्मीद है।